⭕ history ⭕

 ⭕ history  ⭕ प्रश्‍न 1- शुल्‍ब सूत्र किस विषय से सम्‍बन्धित है। उत्‍तर - ज्‍यामिति से । प्रश्‍न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद से । प्रश्‍न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे । उत्‍तर - पंजाब में । प्रश्‍न 4- ऋग्‍वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है। उत्‍तर - नौवॉ मंडल । प्रश्‍न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्‍तक में है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद में । प्रश्‍न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है। उत्‍तर - स्‍वर्ण आभूषणों को । प्रश्‍न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया । उत्‍तर - पतंजति ने । प्रश्‍न 8- उपनिषद किस पर आधारित है। उत्‍तर - दर्शन पर । प्रश्‍न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्‍या है। उत्‍तर - जयसंहिता । प्रश्‍न 10- विश्‍व का सबसे बडा महाकाव्‍य कौन सा है। उत्‍तर - महाभारत । प्रश्‍न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्‍थ को कहा है। उत्‍तर - बुद्धचरित । प्रश्‍न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की । उत्‍तर - अश्‍वघोष ने । प्रश्‍न 13- महाविभाष शास्‍त्र के रचियता कौन है। उत्‍तर - वसुमित्र । प्रश्‍न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्...

भारत की मृदा,INDIAN SOIL



* सर्वप्रथम 1879 ई० में डोक शैव ने मिट्टी का वर्गीकरण किया और मिट्टी को सामान्य और असामान्य मिट्टी में विभाजित किया। भारत की मिट्टियाँ स्थूल रूप से पाँच वर्गो में विभाजित की गई है:

  1. जलोढ़ मिट्टी या कछार मिट्टी (Alluvial soil),
  2. काली मिट्टी या रेगुर मिट्टी (Black soil),
  3. लाल मिट्टी (Red soil),
  4. लैटराइट मिट्टी (Laterite) तथा
  5. मरु मिट्टी (desert soil)।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने भारत की मिट्टी को आठ समूहों में बांटा है:

(1) जलोढ़ मिट्टी
(2) काली मिट्टी
(3) लाल एवं पीली मिट्टी
(4) लैटराइट मिट्टी
(5) शुष्क मृदा (Arid soils)
(6) लवण मृदा (Saline soils)
(7) पीटमय मृदा (Peaty soil) तथा जैव मृदा (Organic soils
(8) वन मृदा (Forest soils)

Comments

Popular posts from this blog

भारत के राष्ट्रीय चिन्ह

फलों एवं सब्जियों के वैज्ञानिक नाम