⭕ history ⭕

 ⭕ history  ⭕ प्रश्‍न 1- शुल्‍ब सूत्र किस विषय से सम्‍बन्धित है। उत्‍तर - ज्‍यामिति से । प्रश्‍न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद से । प्रश्‍न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे । उत्‍तर - पंजाब में । प्रश्‍न 4- ऋग्‍वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है। उत्‍तर - नौवॉ मंडल । प्रश्‍न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्‍तक में है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद में । प्रश्‍न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है। उत्‍तर - स्‍वर्ण आभूषणों को । प्रश्‍न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया । उत्‍तर - पतंजति ने । प्रश्‍न 8- उपनिषद किस पर आधारित है। उत्‍तर - दर्शन पर । प्रश्‍न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्‍या है। उत्‍तर - जयसंहिता । प्रश्‍न 10- विश्‍व का सबसे बडा महाकाव्‍य कौन सा है। उत्‍तर - महाभारत । प्रश्‍न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्‍थ को कहा है। उत्‍तर - बुद्धचरित । प्रश्‍न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की । उत्‍तर - अश्‍वघोष ने । प्रश्‍न 13- महाविभाष शास्‍त्र के रचियता कौन है। उत्‍तर - वसुमित्र । प्रश्‍न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्...

महत्वपूर्ण दिवस 1


 

 

तारीख

दिवस

टिप्पणी

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
15 जनवरी सेना दिवस फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा 1949 में इस दिन सेना की बाग डोर अंग्रेजों से अपने हाथ में ली थी ।
27 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय प्रलय दिवस सबसे बड़ा नाजी मृत्यु शिविर, औस्च्विज़्-बिर्केनौ (Auschwitz-Birkenau) 27 जनवरी, 1945 को सोवियत सैनिकों ने मुक्त कराया था ।
30 जनवरी शहीद दिवस महात्मा गांधी की शहादत दिवस ।
14 फ़रवरी सेंट वेलेंटाइन दिवस -
28 फ़रवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 1928 में सी वी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को चिह्नित करता है ।
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस -
15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस राष्ट्रपति जॉन एफ० कैनेडी ने औपचारिक रूप से 1963 में इस दिन पर उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को संबोधित किया था ।
7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस 1948 में इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का गठन किया गया था, लेकिन पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस 1950 में मनाया गया ।
1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस -
8 मई अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस जे०एच्० डुनंट, रेड क्रॉस के संस्थापक का 1828 में इसी दिन जन्म हुआ था ।
11 मई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 1998 में इसी दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण किए गए थे ।
21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 1991 में आज ही के दिन हत्या कर दी गई थी ।
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस -
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -
11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस आज ही के दिन 1987 में विश्व की जनसंख्या 5 अरब पार कर गई थी ।
12 जुलाई मलाला दिवस मलाला युसफज़ाई का जन्मदिन ।
6 अगस्त हिरोशिमा दिवस 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था ।
9 अगस्त अगस्त क्रांति दिवस 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारंभ ।
20 अगस्त सद्‌भावना दिवस श्री राजीव गांधी का जन्मदिन (1944) ।
29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस श्री ध्यानचंद का जन्मदिन (1905) ।
5 सितंबर शिक्षक दिवस डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन (1888) ।
8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस -
14 सितंबर हिन्दी दिवस हिन्दी को 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा द्वारा राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था ।
27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की विधियों 1980 में आज ही के दिन अपनाया गया था ।
2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस महात्मा गांधी का जन्मदिन (1869) ।
8 अक्टूबर भारतीय वायु सेना दिवस भारतीय वायु सेना को आधिकारिक तौर पर 1932 में आज ही के दिन स्थापित किया गया था ।
16 अक्टूबर विश्व खाद्य दिवस खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना 1945 में इसी दिन हुई थी ।
24 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र दिवस संयुक्त राष्ट्र का चार्टर 1945 में इसी दिन अस्तित्व में आया था ।
31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस 1875 में आज ही के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था ।
11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (1888), भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की सालगिरह ।
14 नवंबर बाल दिवस श्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन (1889)।
19 नवंबर राष्ट्रीय एकीकरण दिवस श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्मदिन (1917)।
26 नवम्बर संविधान दिवस (भारत) इस दिन (1 9 4 9) भारत का संविधान अपनाया गया था
1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस -
4 दिसंबर नौसेना दिवस 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्रिडेंट में कराची बंदरगाह पर साहसी हमलों की स्मृती में |
7 दिसंबर सशस्त्र सेना झंडा दिवस -
10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस 1948 में मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा की गई थी और अपनाया भी गया था ।
16 दिसंबर विजय दिवस 1971 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का प्रतीक है.
18 दिसंबर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 1992 में राष्ट्रीय या जातीय, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों से संबंधित व्यक्तियों के अधिकारों पर घोषणापत्र को संयुक्त राष्ट्र ने अपनाया और प्रख्यापित किया था ।
24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस -
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 से

Comments

Popular posts from this blog

भारत की मृदा,INDIAN SOIL

भारत के राष्ट्रीय चिन्ह

जीवाणु से होने वाले रोग