⭕ history ⭕

 ⭕ history  ⭕ प्रश्‍न 1- शुल्‍ब सूत्र किस विषय से सम्‍बन्धित है। उत्‍तर - ज्‍यामिति से । प्रश्‍न 2- असतो मा सद्गमय कहॉ से लिया गया है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद से । प्रश्‍न 3- आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम कहॉ बसे थे । उत्‍तर - पंजाब में । प्रश्‍न 4- ऋग्‍वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है। उत्‍तर - नौवॉ मंडल । प्रश्‍न 5- प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्‍तक में है। उत्‍तर - ऋग्‍वेद में । प्रश्‍न 6- प्राचीन भारत में निंक के नाम से किसे जाना जाता है। उत्‍तर - स्‍वर्ण आभूषणों को । प्रश्‍न 7- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया । उत्‍तर - पतंजति ने । प्रश्‍न 8- उपनिषद किस पर आधारित है। उत्‍तर - दर्शन पर । प्रश्‍न 9- महाभारत का दूसरा नाम क्‍या है। उत्‍तर - जयसंहिता । प्रश्‍न 10- विश्‍व का सबसे बडा महाकाव्‍य कौन सा है। उत्‍तर - महाभारत । प्रश्‍न 11- बौद्धों की रामायण किस ग्रन्‍थ को कहा है। उत्‍तर - बुद्धचरित । प्रश्‍न 12- बुद्धचरित की रचना किसने की । उत्‍तर - अश्‍वघोष ने । प्रश्‍न 13- महाविभाष शास्‍त्र के रचियता कौन है। उत्‍तर - वसुमित्र । प्रश्‍न 14- कौन सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्...

महत्वपूर्ण दिवस 4

 

1851 से 2013 तक भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण वर्ष

वर्षघटना
1851कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन की शुरुवात
1853भारत में पहली ट्रेन मुंबई से थाणे तक
1857भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम जिसे अंग्रेजों द्वारा सिपाही विद्रोह कहा जाता है
1881भारत की पहली सम्पूर्ण एवं समकालिक जनगणना आयोजित की गई
1885ए.ओ. ह्यूम, दादाभाई नौरोजी, दिनशा वाचा, वोमेश चंद्र बनर्जी और अन्य द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
1905लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन । स्वदेशी आंदोलन की शुरुवात
1909भारतीय परिषद अधिनियम (मिंटो मॉर्ले सुधार) पारित जिससे प्रशासन में भारतीयों की भागीदारी में एक सीमित वृद्धि की अनुमति
1911किंग जॉर्ज पंचम का भारत आना, कलकत्ता से दिल्ली राजधानी का स्थानांतरण । भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन जन गण मन का पहली बार गाया जाना । बमरौली से इलाहाबाद भारत और विश्व में पहली हवाई डाक का आरंभ ।
1919भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा द्विशासन की शुरूआत, रोलेट एक्ट 1919 लागू, जलियांवाला बाग त्रासदी ।
1920खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन की शुरूआत ।
1922उत्तर प्रदेश में चौरी चौरा आक्रोश, असहयोग आंदोलन का निलंबन.
1928साइमन कमीशन का भारत दौरा, लाला लाजपत राय की मृत्यु
1929भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वतंत्रता का संकल्प
1930दांडी मार्च, नागरिक अवज्ञा आंदोलन का आरंभ.
1931गांधी इरविन समझौता, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी
1935भारत सरकार अधिनियम.
1942भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज़ की संरचना
1943क्रिप्स आयोग का भारत दौरा
1946कैबिनेट मिशन का भारत दौरा
1947स्वतंत्रता और भारत का विभाजन.
1948महात्मा गांधी की हत्या, पाकिस्तान का पहला भारत आक्रमण
1950भारत का गणराज्य बनना
1951पहली पंचवर्षीय योजना और दिल्ली में पहले एशियाई खेल
1952भारत में पहले आम चुनाव
1954भारत और चीन द्वारा पंचशील हस्ताक्षरित
1956भाषाई आधार पर भारतीय राज्यों के पुनर्गठन
1957मुद्रा में दशमलव प्रणाली की शुरूआत
1959नई दिल्ली में भारत की पहली टेलीविजन सेवा की शुरूआत
1961पुर्तगाल से गोवा की मुक्ति
1962चीन का भारत पर आक्रमण
1964जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु
1965भारत पाक युद्ध
1966लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु
1969भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन और 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण । भारत के पहले परमाणु पावर स्टेशन तारापुर में वाणिज्यिक संचालन शुरू ।
1971भारत पाक युद्ध
1972शिमला समझौते में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षर ।
1974पोखरण (राजस्थान) में 18 मई को पहला परमाणु परीक्षण
1975सबसे पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में भेजा गया तथा देश में आपातकाल की घोषणा ।
1977कांग्रेस ने केंद्र में पहली बार सत्ता खोई
1980सत्ता में कांग्रेस की वापसी, छह और बैंकों का राष्ट्रीयकरण.
1982रंगीन टेलीविजन का भारत में आना और दिल्ली में नौवीं एशियाई खेल आयोजित
1984श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु
1991राजीव गांधी की मृत्यु, भारत में आर्थिक उदारीकरण का प्रारंभ ।
1992बाबरी मस्जिद विध्वंस.
1995इंटरनेट का भारत में प्रवेश ।
1998भारत में दूसरा परमाणु परीक्षण (ऑपरेशन शक्ति के कूटनाम से)
1999पाकिस्तानी सैनिकों का कारगिल पर आक्रमण
2000भारत की जनसंख्या 1 अरब पहुँची
2001गुजरात में भुकम्प (जनवरी), भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला (दिसम्बर).
2002गोधरा काण्ड
2004हिंद महासागर में सुनामी
2008चंद्रमा पर भारत का पहला अंतरिक्ष यान , चंद्रयान-1 भेजा गया
2013मंगल ग्रह की ओर मार्स ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान भेजा गया

Comments

Popular posts from this blog

भारत की मृदा,INDIAN SOIL

भारत के राष्ट्रीय चिन्ह

फलों एवं सब्जियों के वैज्ञानिक नाम